Advertisement
https://fitnessfundatips.com/wp-content/uploads/2018/05/1vrdybygp.jpg
Home पेड़-पौधे और जड़ी बूटी ( Plants and Herbs )

पेड़-पौधे और जड़ी बूटी ( Plants and Herbs )

Plants and Herbs लाभदायक पेड़-पौधे और जड़ी बूटी : सामान्य से लगने वाले पेड़-पौधे आश्चर्यजनक रूप से हमारे कई जटिल रोगों को ठीक कर सकते हैं. अगर हमें इनकी उपयोगिता मालूम हो तो हम इनकी मदद से कई रोगों को खत्म कर सकते हैं हमारे घर के पास, सड़क के किनारे, बगीचे में या फिर किसी बेकार पड़ी जमीन पर कई पौधे उगे होते हैं. ये पेड़-पौधे आश्चर्यजनक रूप से हमारे कई जटिल रोगों को ठीक कर सकते हैं. अगर हमें इनकी उपयोगिता और इनकी अहमियत मालूम हो तो हम इन्हें सहेज कर इनकी मदद से कई रोगों को खत्म कर सकते हैं
Plants and Herbs लाभदायक पेड़-पौधे और जड़ी बूटी:
हमारे देशवासियो्रं के लिए पीपल के पेड़ की खास अहमियत है. यह हिंदू धर्म में सभी वृक्षों में सर्वोपरि है. आयुर्वेद में भी इसका बहुत महत्व है. इसके प्रमुख उपयोग हैः इसके पत्तों का काढ़ा या चाय बनाकर प्रति दिन पीने से हृदय रोगों में बहुत लाभ होता है. दिल की कमजोरी दूर होती है, कैल्शियम प्लैक हटते हैं, इसलिए वॉल्व भी ठीक होते हैं. इससे शरीर की सूजन, पैरों की सूजन, वेरिकोस वैन में भी बहुत लाभ होता है. इसकी छाल को पानी में उबालकर काढ़ा बनाकर पीने से गठिया में बहुत लाभ होता है क्योंकि यह किडनी की क्रियाविधि को सुधारकर यूरिक एसिड आदि घातक तत्वों को शरीर से बाहर निकाल देता है. इसकी छाल से तैयार काढ़ा किडनी के रोगों में भी लाभदायक है. चर्म रोगों में भी यह काढ़ा बहुत फायदेमंद साबित होता है.

- Advertisement -

LATEST NEWS

MUST READ