एसिडिटी से है परेशान ? तो अपनाएं ये बिना दवा मिटाने के तरीके

Acidity Home Remedy : एसिडिटी बिना दवा भी ठीक हो सकती है, यदि शुरुआत है तो । एसिडिटी होने पर पेट में जलन, पेट फूलना, गैस बनना, जी घबराना आदि महसूस होने लगते हैं। यदि ऐसा महसूस हो रहा हो तो सावधान हो जाना चाहिए।

एसिडिटी की अंग्रेजी दवा लंबे समय तक लेने से साइड इफेक्ट हो सकते है इसलिए खाने पीने में बदलाव और दिनचर्या तथा कुछ तौर तरीके में बदलाव से एसिडिटी की समस्या पर काबू पाया जा सकता है। आइये देखते है वो कौनसे बदलाव है जिन्हें अपनाने से इस समस्या को काबू में किया जा सकता है।

कुछ विशेष प्रकार की खाने की चीजों से एसिडिटी की परेशानिया बढ़ सकती है अतः इन्हें जानना जरुरी होता है ताकि उनका परहेज किया जा सके। इनको पचाने के लिए पेट में अधिक एसिड बनता है या ये पेट में एसिडिक प्रभाव पैदा करते है।

एसिडिटी होने के कारण (Reasons Of Acidity):

गलत खान पान इसका एक बड़ा कारण होता है। तेज मिर्च मसाले वाला खाना, तली चीजें, तम्बाकू, शराब, सोडा, चाय, कॉफ़ी, फ़ास्ट फ़ूड, बासी भोजन आदि के कारण एसिडिटी हो जाती है।

Acidity Home Remedy

इसके अतिरिक्त मानसिक तनाव, चिंता,  क्रोध, डर आदि कारणों से पाचन तंत्र प्रभावित होने से भी एसिडिटी हो सकती है। पेट के अन्य रोग जैसे अल्सर, पित्ताशय में पथरी या अपेंडिक्स के कारण भी एसिडिटी हो सकती है।

खाने पीने के सामान में बदलाव (What To Eat And Drink To Prevent Acidity):

एसिडिटी होने पर जिन वस्तुओं का परहेज Acidity parhej करना चाहिए यानि एसिडिटी में नहीं खानी चाहिए ।

  • शराब, कोल्ड ड्रिंक, शक्कर, चॉकलेट, टमाटर की सॉस, तेज मिर्च मसाले, अधिक चिकनाई वाला खाना, तला हुआ खाना (पुड़ी, थेपला, परौठा, पकौड़ी, टिकिया, कटलेट्स आदि) मैदा से बनने वाले सामान (नान, कचोरी, समोसा, मठरी आदि), फ़ास्ट फ़ूड (पिज़ा, बर्गर आदि) तथा चाय, कॉफी। बहुत अधिक अम्लीय फल जैसे अनन्नास आदि ना लें। रात के समय छाछ, लस्सी आदि ना लें।

  • कुछ खाने की चीजें जो पेट मेंक्षारीय प्रभाव पैदा करके एसिड के प्रभाव को कम करती हैं यानि एसिडिटी में खा सकते हैं वो चीजें ये है| ताजे पके फल, कम रेशे वाली पकाई हुईसब्जियाँ जैसे फूल गोभी, खीरा, बैंगन, लहसुन, आलू, शलगम, हरी मटर, मशरूम, काशीफल (कददु) आदि ।

  • इसके अतिरिक्तअंकुरित अनाज, गेहूं  के ज्वारे, गाजर, अंगूर,  नींबू, तरबूज, बादाम, कददु के बीज, जैतून का तेल आदि पेट में क्षारीय प्रभाव डालते है। इनसे एसिडिटी में आराम मिलता है। इसके अलावा दिन के समय ताजा छाछ ले सकते हैं। ठंडा दूध लें।

एसिडिटी बिना दवा मिटाने के लिए अपनाएं ये तरीके (Remove Acidity Without Taking Medication):

Acidity Home Remedy

  1. रोजाना के नाश्ते, दोपहर का खाना तथा रात का खाना इनका समय निश्चित करें। इससे उसी समय पर पेट में एसिड बनेगा और यह आपको एसिडिटी को कंट्रोल करने में मदद करेगा।

  2. खाना खाने के तुरन्त बाद सामने की तरफ झुकने या एक्सरसाइज करने से सीने में जलन पैदा हो सकती है अतः ये ना करें।

  3. खाना अच्छे से चबा कर और धीरे धीरे खाएँ। खाना बिना चबाये निगलने से उसे पचाने के लिए पेट में अधिक एसिड बनता है। अधिक एसिड के कारण भोजन के पोषक तत्व भी पूरे नहीं मिल पाते।

  4. कुछ अंग्रेजी दवाएँ एसिडिटी बढ़ाती है। यदि आपको एसिडिटी रहती है तो डॉक्टर को अवश्य बताएं ताकि वह ऐसी दवा ना दे।

  5. गर्भवस्था में अक्सर एसिडिटी की समस्या हो जाती है। यहाँ बताये अनुसार तौर तरीके बदलने से उसमे भी आराम मिलता है।

  6. पेट पर बहुत कस कर पहने हुए कपड़े या अधिक टाइट लगाई हुई बेल्ट एसिडिटी बढ़ा सकती है, इन्हें थोड़ा लूज़ रखें।

  7. खाली पेट रहने से एसिडिटी बढ़ती है। तीन चार घंटे में पेट खाली हो जाता है। ऐसे में एसिड के कारण पेट की अंदरूनी सतह को एसिड के कारण नुकसान हो सकता है। अतः हर तीन चार घंटे से कुछ खा लेने से एसिडिटी में आराम मिलता है।

  8. सुबह खाली पेट एक गिलास गर्म पानी पीने से एसिडिटी में आराम मिलता है।

  9. खाना खाने के साथ या तुरंत बाद पानी ना पियें। इससे पाचन कमजोर होता है जो एसिडिटी का कारण बन सकता है।

  10. सिगरेट पीने की आदत एसिडिटी बढाती है। स्मोकिंग छोड़नी चाहिए। पढ़ें नशे से मुक्ति पाने के उपाय।

  11. खाना खाने के तुरंत बाद सो जाने से पाचन सही तरीके से नहीं हो पाता और अधिक मात्रा में एसिड बनता है । इसलिए सोने से दो तीन घंटे पहले खाना खा लेना चाहिए। शाम के खाने के बाद कुछ देर पैदल भी घूमना चाहिए।

  12. टेंशन के कारण एसिडिटी बढ़ सकती है। मानसिक तनाव से मुक्ति पाने के लिए प्राणायाम सीखना चाहिए।

  13. अपने पलंग को सर की तरफ से 5 -6 इंच ऊँचा कर लें। इससे एसिड रिफ्लक्स कम हो जाता है।

  14. खाना एक साथ अधिक मात्रा में खाने से बचें। इसके बजाय कम खाना थोड़ी थोड़ी देर से खाना चाहिए।

  15. भोजन के साथ कोल्ड ड्रिंक पीने से एसिडिटी बढ़ती है। भोजन के साथ तरल ना लें, कोल्ड ड्रिंक तो बिल्कुल नहीं लें।

तो दोस्तो, हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा? अगर अच्छा लगा, तो इसे अन्य लोगों के साथ भी ज़रूर शेयर करें। न जाने कौन-सी जानकारी किस ज़रूरतमंद के काम आ जाए। साथ ही, अगर आप किसी ख़ास विषय या परेशानी पर आर्टिकल चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में हमें ज़रूर बताएं। हम यथाशीघ्र आपके लिए उस विषय पर आर्टिकल लेकर आएंगे। धन्यवाद।

कृपया यहां क्लिक करें और हमारे फेसबुक पेज पर जाकर इसे लाइक करें

कृपया यहां क्लिक करें और हमारे इंस्टाग्राम पेज पर जाकर इसे लाइक करें

कृपया यहां क्लिक करें और हमारे टवीटर पेज पर जाकर इसे लाइक करें

कृपया यहां क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर इसे सब्सक्राइब करें

 

 

Back To Top