प्याज के फायदे के बारे में तो सभी जानते हैं लेकिन प्याज के छिलके के ये फायदे जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे।
Never Throw Onion Peel Once Read You Will : कई फलों और सब्जियों के छिलकों में भी उतने ही पोषक तत्व पाए जाते हैं जितने की उस फल या सब्जी में होते हैं। इसलिए यह ज़रूरी नहीं कि आप हर फल या सब्जी के छिलकों को फेंक दें। इस आर्टिकल में हम आपको प्याज के छिलकों से होने वाले फायदों के बारे में बता रहे हैं। अधिकतर लोग प्याज काटते समय उसके छिलके निकालने के बाद फेंक देते हैं जबकि ऐसा नहीं करना चहिये। हालांकि यह सच है कि प्याज के छिलकों को सीधे खाना भी नहीं चाहिए लेकिन आप इसका कई अन्य तरीकों से इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
प्याज के छिलके के 6 फायदे (Benefits Of Onion Peel):
- गला खराब होने की स्थिति में प्याज के छिलकों को गर्म पानी में डालकर या उबालकर प्रयोग लाभकारी होगी। गले की समस्याओं में प्याज की यह अनोखी चाय बेहद फायदेमंद हो सकता है।
- प्याजके छिलकों में एंटी-ऑक्सीडेंट की मात्रा काफी ज्यादा होती है, जो शरीर को एलर्जी और सूजन से बचाता है। आप भोजन बनाते समय इन्हें धुलकर पकते हुए भोजन में डाल दें, बाद में निकाल लें। इससे आपका भोजन अधिक स्वास्थ्यवर्धक होगा।
- प्याज़के वो छिलके लें, जिनमें रस हो। फिर इन्हें हल्दी में मिलाकर अपने चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो सकते हैं और त्वचा खिल उठेगी।
- प्याज़के छिलके में क्वैरसेटीन नाम के फ्लेवोनोल की प्रचुर मात्रा में होती है, जो ब्लड प्रेशर नियंत्रित करता है और आर्टरीज़ को साफ करके, हार्ट अटैक आने की संभावना को घटा देता है।
- दजर्नल प्लांट फूड्स फॉर ह्यूमन न्यूट्रिशन में एक स्टडी के मुताबिक प्याज़ के छिलकों में फाइबर बहुत अधिक होता है और कई कम्पाउंड्स जैसे-फीनोलिक, फ्लेवोनोइड्स और क्वैरसेटीन जो कार्डियोवैस्कुलर हेल्थ को इम्प्रूव करते हैं।
- प्याज़ के छिलके सूजन और कैंसर के रिस्क को कम करते हैं।
तो दोस्तो, हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा? अगर अच्छा लगा, तो इसे अन्य लोगों के साथ भी ज़रूर शेयर करें। न जाने कौन-सी जानकारी किस ज़रूरतमंद के काम आ जाए। साथ ही, अगर आप किसी ख़ास विषय या परेशानी पर आर्टिकल चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में हमें ज़रूर बताएं। हम यथाशीघ्र आपके लिए उस विषय पर आर्टिकल लेकर आएंगे। धन्यवाद।
कृपया यहां क्लिक करें और हमारे फेसबुक पेज पर जाकर इसे लाइक करें
कृपया यहां क्लिक करें और हमारे इंस्टाग्राम पेज पर जाकर इसे लाइक करें
कृपया यहां क्लिक करें और हमारे टवीटर पेज पर जाकर इसे लाइक करें
कृपया यहां क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर इसे सब्सक्राइब करें