हींग है सेक्स पावर बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक औषधि (Ayurvedic medicine to increase sex power)
सेक्स पावर (Sex power) की समस्या का लोगो की शादीशुदा जिंदगी पर काफी प्रभाव पड़ता है। इस समस्या की वजह से न्यू कपल की भी अंडरस्टैंडिंग ख़राब हो जाती है. और रिश्ते में अनबन होने लगती है। क्योंकि सेक्स पॉवर की कमी का असर लोगों को मेंटली तनाव महसूस कराता है। पीड़ित पुरुष अपनी समस्या शेयर नहीं करता है, और इलाज से वंचित रह जाता है। अगर इसके बारे में बात किया जाये किसी से परामर्श लिया जाये तो घर पर ही बहुत सारी ऐसी चीजे मिल जाएँगी। जिससे सेक्स पावर बढ़ाया जा सकता है (Ayurvedic medicine to increase sex power) और कई प्रकार की सेक्सुअल समस्या से छुटकारा पाया जा सकता है।
हींग के बारे में तो आप सबको पता होगा ! हींग एक ऐसा मसाला है. जो खाने का स्वाद बढ़ाने के लिए लगभग हर घर में इस्तेमाल किया जाता है। परन्तु हींग एक ऐसा अद्भुत मसाला है जिसके प्रयोग से सेक्स पावर को आसानी से बढ़ाया जा सकता है।
और पढ़े:- ये अद्भुत जड़ीबूटी चुटकी में ख़त्म कर देगी सेक्सुअल समस्या !
आयुर्वेदिक नुस्खों में लम्बे समय से सेक्स पॉवर बढ़ाने (sex power increase ayurvedic medicine) के लिए हींग का इस्तेमाल होता रहा है। पुरुषों को सेक्स लाइफ से जुड़ी परेशानिया जैसे, उत्तेजना की कमी, सेक्स पॉवर में कमी, लिबिडो कमज़ोरी, शीघ्रपतन और लो सेक्स ड्राइव आदि का हींग आयुर्वेदिक इलाज है । दरअसल, हींग एक कामोत्तेजक गुणों से भरपूर एक औषधीय मसाला है। इसीलिए, शीघ्रपतन और इरेक्टाइल डिस्फंक्शन जैसी समस्याओं में हींग के सेवन का सलाह दिया जाता है।
सेक्सोलॉजिस्ट पुरुष में सेक्स स्टैमिना (sex stamina) बढ़ाने के लिए हींग के सेवन का सुझाव देते है। परन्तु सबसे महत्वपूर्ण होता है इस औषधि का उचित मात्रा में प्रयोग करना। आयुर्वेदा की पुस्तकों में पुरुषों को रोजाना 6 सेंटीग्राम (0.06 ग्राम) सेवन का उल्लेख किया गया है। हींग का सेवन कई तरीके से कर यौन क्षमता में सुधार कर सकते है। आइये जानते है किन-किन तरीको से हींग का सेवन किया जा सकता है।
और पढ़े:- पार्टनर के सामने शर्मिंदा होने से बचना है, तो करे इन चीजों का सेवन !
- सुबह हींग का तड़का लगाकर नाश्ता तैयार करना बहुत फायदेमंद माना जाता है। क्योंकि सुबह के समय पेट खाली और फ्रेश रहता है। नाश्ता तैयार करते समय आंटे में हिंग पाउडर मिलाकर गूँथ ले तथा सब्जी, दाल में स्वादानुसार हींग का मिश्रण करे। इस प्रकार हींग के सेवन करने से सेक्स पॉवर, स्टैमिना, बढ़ता है। तथा इरेक्टाइल डिस्फंक्शन की समस्या कम होती है और एक मजबूत इरेक्शन मिलता है।
- आयुर्वेद के विशेषज्ञों के अनुसार रोजाना सुबह खाली पेट हींग को घी में मिश्रण कर के खाना बहुत फ़ायदेमंद होता है। सबसे पहले घी में हींग को भूने इसके बाद इसमें लैटेक्स (बरगद के पेड़ की छाल) का पाउडर मिश्रण करें। और रोज सुबह फ्रेश होने के बाद खाली पेट आधा चम्मच सेवन करे। इस तरह इसका इस्तेमाल करने से कुछ ही दिनों में स्टैमिना बढ़ने लगता है। और सेक्सुअल समस्या से राहत मिलती है।
- गुनगुने पानी में चुटकी भर हींग का मिश्रण करके सुबह खाली पेट पीने से यौन समस्या में लाभ मिलता है। तथा हींग के सेवन से कब्ज, गैस, अपच जैसी समस्याओ से भी राहत मिलता है।
पुरुषों की यौन समस्या (Male Sexual Problems) के लिए आयुर्वेद के अध्ययन और आयुर्वेदिक जड़ीबूटियों को मिश्रित करके “हॉर्सफायर टेबलेट” बनाया गया है। इसमें अश्वगंधा, शिलाजीत, केसर, कौचा, विदारी, जायफल, सफ़ेद मूसली जैसी बेहतरीन जड़ीबूटियां सम्मिलित है। यह पुरुष सेक्सुअल कमजोरी को नेचुरल तरीके से हल करने में मदद करता है (Ayurvedic medicine for sex power and stamina) सेक्स पावर और स्टैमिना बढ़ाता है। इसकी मदद से शीघ्रपतन कि समस्या दूर होती है और आप देर तक बेड पर पार्टनर का साथ देते है।
तो दोस्तो, हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा? अगर अच्छा लगा, तो इसे अन्य लोगों के साथ भी ज़रूर शेयर करें। न जाने कौन-सी जानकारी किस ज़रूरतमंद के काम आ जाए। साथ ही, अगर आप किसी ख़ास विषय या परेशानी पर आर्टिकल चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में हमें ज़रूर बताएं। हम यथाशीघ्र आपके लिए उस विषय पर आर्टिकल लेकर आएंगे, धन्यवाद!!