मैक्समैन टेबलेट के फ़ायदे, नुकसान, इसकी कीमत और सेवन विधि

मैक्समैन टेबलेट के फायदे और नुकसान | Maxman Tablet Benefits and side effects in hindi

आज कल मार्केट में एक ayurvedic product आया है Max Man Tablet नाम का जिसके बारे में जानकारी के लिए लोग गूगल पर सर्च कर रहे है। लोग इसे खरीदने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी चाहते है जैसे- Max Man Tablet के Uses, price, benefits, और side effects क्या है? मैंने इस प्रोडक्ट के बारे में सारी जानकारी जुटाई है कि इसे कितनी मात्रा में कब खाना है, इसकी कीमत कितनी है और इसे किस उम्र के व्यक्ति खा सकते है आपको सब जानकारी मिलेगी लेकिन उससे पहले Max Man Tablet के बारे में जान लेते है।

About Maxman Tablet in Hindi

Max Man Tablet एक ayurvedic product है जो मुख्य रूप से पुरुष यौन समस्या को ध्यान में रख कर तैयार किया है। max man tablet अश्वगंधा, शिलाजीत, कौचा, विदारी, गोखरू, केसर, और सफ़ेद मूसली जैसी विशिष्ट जड़ीबूटियों को सही मात्रा में मिश्रित कर यौन समस्या से पूर्णतः राहत पाने के लिए तैयार किया गया है। यह शीघ्रपतन, लिंग में ढीलापन, स्टैमिना की कमी, धातु गिरने जैसी समस्या का एक पूर्ण प्राकृतिक समाधान है।

प्रोडक्ट पेज पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें- 👉👉 Visit Max Man Product Page 👈👈


Max Man क्यों है पुरुषों की जरुरत?

जैसा की आप जानते है आज के आधुनिकता भरे लाइफस्टाइल और आहार के साथ लोगों में तमाम बीमारिया हो रही है। उन्ही में से एक गंभीर बीमारी “यौन कमजोरी” यानि sexual problems बहुत तेजी से अपने पाँव पसार रही है। शरीर में पौष्टिक तत्वों की कमी, टेस्टोस्टेरोन हॉर्मोन की कमी और मानसिक तनाव के जैसे कुछ कारणों से पुरुष शीघ्रपतन, और इरेक्टाइल डिसफंक्शन यानि लिंग में ढीलापन की समस्या महसूस कर रहे है। इस समस्या को दूर करने के लिए सही फार्मूलेशन और लैब रिसर्च के बाद max man tablet को मार्केट में उतारा गया है। ये अन्य साधारण पावर बूस्टर प्रोडक्ट की तुलना में अधिक शक्तिशाली और प्रभावी है।

और पढ़े:- नाइट राइडर टैबलेट के फायदे और नुकसान

Max Man tablet Uses in Hindi

Max Man tablet का Use टाइमिंग, लिंग में कड़कपन, स्टैमिना और एनर्जी बढ़ाकर प्रदर्शन में सुधार करने के लिए होता है। 16 Powerful जड़ीबूटियों से बना max man tablet पुरुषों की यौन कमजोरी जड़ से मिटाने वाली आयुर्वेदिक दवा है। इसमें मिश्रित हर्ब्स नाइट्रिक ऑक्साइड का निर्माण करते है, टेस्टोस्टेरोन बूस्ट करते है जिससे लिंग में रक्त का बहाव तीव्र हो जाता है। जिससे कड़कपन मिलती है तथा टाइमिंग में भी इजाफा होता है।

Maxman Tablet में मौजूद जड़ीबूटियों की मात्रा (Ingredient Present in Max Man Tablet)

max man tablet

कौचा (Mucuna prurita) seed* 200mg
अश्वगंधा (Withania somnifera) root* 90mg
शिलाजीत (Asphaltum punjabianum) niryas* 60mg
गोक्षुरा या गोखरु (Tribulas terrestis) fruit* 100mg
सफ़ेद मूसली (Curculigo orchioides) root* 50mg
विदारी (Puraria tuberose) root* 90mg
जायफल (Myristica fragrans) fruit* 4mg
अकरकरा (Anacyclus pyrethrum) root* 10mg
कपूर (Cinnamomum camphora) crystal* 10mg
केसर (Crocus sativus) stigma* 1mg
लौंग (Syzygium aromaticum) 10mg
दालचीनी (Cinnamomum) bark* 10mg
यसद भस्म# 15mg

Max Man tablet Benefits in Hindi

  • Max Man tablet इस्तेमाल करने से लिंग की कमजोर नसे मजबूत होती है। ढीले और सिकुड़े लिंग की नसों में भरपूर रक्त भरने से लिंग चट्टान की तरह कड़क और बड़ा होने लगता है।
  • जो पुरुष Max Man tablet का इस्तेमाल करते है उनकी सेक्स टाइमिंग बढ़ने लगती है। 2 मिनट या इससे भी कम समय में स्खलित होने वाले पुरुष भी कुछ ही हफ्तों में घंटो तक चलने वाले सेक्स का मजा लेने लगते है।
  • इसके नियमित सेवन से शरीर में जोश, उत्तेजना, स्टैमिना और ताकत बढ़ती है।
  • जिन पुरुषों की पेशाब के समय या सोने की अवस्था में धातु गिरने की समस्या होती है उससे छुटकारा मिलता है।
  • शरीर एक्टिव रहता है, कॉन्फिडेंस बढ़ता है, पुरुष बेहतर प्रदर्शन कर पाते है इसलिए सेक्सुअल कमजोरी से होने वाले स्ट्रेस से राहत मिलती है।

और पढ़े:- जान लीजिये सेक्स टाइमिंग बढ़ाने के ये 5 आसान ट्रिक्स

max man tablet benefits in hindi

Max Man Tablet Price in Hindi | मैक्समैन टेबलेट की कीमत

Max Man tablet के single pack की कीमत 1500 रूपये है और combo pack की कीमत 2500 रूपये है। लेकिन आप ऑनलाइन पेमेंट के माध्यम से extra discount पा सकते है और पैसे बचा सकते है।

Maxman Tablet Side Effects in Hindi | मैक्समैन टेबलेट के नुकसान

वैसे तो Maxman एक pure natural और आयुर्वेदिक प्रोडक्ट है। अभी तक कोई side effect देखने को नहीं मिला। फिर भी हर दवा का benefit के साथ side effect भी होता है इसलिए dosege का ध्यान रखना आवश्यक है। हाई डोज या इन्हें लंबे समय तक लेने से आपको ये निम्न सामान्य दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते है-

  • उल्टी आ सकती है।
  • पेट में दर्द हो सकता है।
  • पाचन क्रिया गड़बड़ हो सकती है।
  • हलकी मतली हो सकती है।
  • स्किन एलर्जी हो सकती है।

Where to buy maxman tablet | इसे कहा से ख़रीदे

आप इसे Flipkart, और arayurveda.com से prepaid और COD सुविधा के साथ आर्डर कर सकते है। ऑनलाइन मार्केट में Max Max Tablet के नाम से कई नकली प्रोडक्ट बिक रहे है तो लेने से पहले असली पैक देख कर ही आर्डर करें।

प्रोडक्ट पेज पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें- 👉👉 Visit Max Man Product Page 👈👈

max man tablet how to use in hindi

How to use maxman tablet in Hindi | इस्तेमाल कैसे करें

1 टेबलेट सुबह और 1 टेबलेट रात को भोजन के बाद 1 गिलास गुनगुने दूध के साथ या पानी के साथ लें। एक्सपर्ट के राय में दूध के साथ इसका सेवन अधिक लाभकारी है।

इसे किस उम्र के व्यक्ति खा सकते है?

इसे 18 साल से लेकर 65 साल के पुरुष द्वारा इस्तेमाल किया जा सकता है। शरीर के स्वास्थ्य और उम्र के हिसाब से हिसाब से इसका प्रभाव हर पुरुष पर  अलग अलग हो सकता है।

तो दोस्तो, हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा? अगर अच्छा लगा, तो इसे अन्य लोगों के साथ भी ज़रूर शेयर करें। न जाने कौन-सी जानकारी किस ज़रूरतमंद के काम आ जाए। साथ ही, अगर आप किसी ख़ास विषय या परेशानी पर आर्टिकल चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्स में हमें ज़रूर बताएं। हम यथाशीघ्र आपके लिए उस विषय पर आर्टिकल लेकर आएंगे, धन्यवाद!!

Back To Top