Chehre Ke Baalo Ko Hatane Ke Gharelu Upay In Hindi : औरतो के मुह पर बाल आने लग जाते है जो दिखने में बिलकुल भी अच्छे नही लगते है व उन्हें हटाने के कई तरीके अपनाती है और नतीजे में अपना फेस ख़राब कर बैठती है
आज हम आपके लिए बाल हटाने का आसान और घरेलू नुस्खा लेकर आये है जिससे न सिर्फ आपके चेहरे के अनचाहे बाल हट जायेंगे बल्कि आपका फेस भी पहले से ज्यादा ग्लो करने लग जायेगा यह मिश्रण मिनरल और विटामिन्स से भरपूर है आपको सिर्फ तीन औषधियों कई आवश्यकता है जो आपको अपने घर पर ही आसानी से मिल जाएगी
आपको जरूरत होगी इन चीज़ों की (You Will Need These Things):
1. बेसन अगर आपके चेहरे यानि माथे, कानों के पास और ऊपरी होंठ पर बाल ज्यादा आते हैं, तो ऐसे में आप रोजाना या हफ्ते में 2-3 बार बेसन में एक चुटकी हल्दी और पानी मिलाकर पेस्ट बनाएं, फिर बालों वाली जगह पर लगाएं और सूखने के बाद हल्के हाथों से मसाज करते हुए बेसन-हेल्दी के पेस्ट को हटाएं और ठंडे पानी से चेहरा धो लें।
2. लाल मसूर की दाल चेहरे के बाल हटाने के लिए सबसे पहले लाल मसूर की दाल को रात भर के लिए भिगों दें फिर एक मिक्सर की मदद से पीस लें और उसमें नींबू का रस, शहद, आलू का रस और एक चुटकी हल्दी मिलाकर पेस्ट बना लें और अनचाहे बालों को हटाने के लिए लगाएं और सूखने के बाद मसाज करते हए दाल के पेस्ट को हटाएं। इसके बाद चेहरा धो लें।
3. नारियल का तेल शरीर के लिए बेहद फायदेमंद होता हैं। अगर आपको अपने अनचाहे बालों को हटाने के लिए नारियल तेल को गुनगुना करें और उसमें हल्दी पाउडर मिलाकर चेहरे का साथ हाथ-पैरों पर लगाएं। कुछ देर बाद हल्की मसाज से सारे अनचाहे बालों को हाथों से मसाज करते हुए हटाएं।
4. हल्दी एंटीबॉयोटिक और एंटीफंगल गुणों वाली सबसे उपयोगी मसाला है, जो हमारी सेहत का ख्याल रखने के साथ ही चेहरे की खूबसूरती बढ़ाने का काम करती है। आमतौर पर लोग हल्दी से बना फेसपैक इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हल्दी से आप अपने चेहरे के अनचाहे बालों को भी हटा सकती हैं। हल्दी को बेसन के साथ मिलाकर लगाने से चेहरे के अनचाहे बाल हटने के साथ ही उनकी ग्रोथ को भी कम करता है। इसके साथ ही चेहरे की रंगत भी निखारने का काम करती है हल्दी।
5. कच्चा पपीता आपने आज तक पपीते के फेस मास्क का यूज किया होगा। लेकिन पके पपीते की ही तरह, कच्चा पपीता भी बेहद फायदेमंद होता है। कच्चे पपीते में पैपेन नामक एंजाइम पाया जाता है, जो बालों के रोम छिद्र को बंद कर देता हैं जिससे बालों की ग्रोथ रूक जाती है। कच्चे पपीते से चेहरे के अनचाहे बालों को हटाने के लिए एक बॉउल में दो बड़े चम्मच पपीते का पेस्ट और आधा चम्मच हल्दी पाउडर लेकर पेस्ट बना लें। इसके बाद लगभग 15 मिनट के लिए सूखने दें। पेस्ट के सूखने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें और फिर चेहरा पानी से धो लें।
6.शहद
7.चम्मच दलिए का पेस्ट
8.चम्मच निम्बू का रस
इन आखरी तीन चीजो को भी एक साथ मिलाकर अपने चेहरे के उस भाग पर रगड़ें जहाँ के बाल आप हटाना चाहती हैं , 15 मिनट बाद अपने चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें और आप देखेंगी की आपके चेहरे के बाल गायब हो चुके हैं
तो दोस्तो, हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा? अगर अच्छा लगा, तो इसे अन्य लोगों के साथ भी ज़रूर शेयर करें। न जाने कौन-सी जानकारी किस ज़रूरतमंद के काम आ जाए। साथ ही, अगर आप किसी ख़ास विषय या परेशानी पर आर्टिकल चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्समें हमें ज़रूर बताएं। हम यथाशीघ्र आपके लिए उस विषय पर आर्टिकल लेकर आएंगे। धन्यवाद।
कृपया यहां क्लिक करें और हमारे फेसबुक पेज पर जाकर इसे लाइक करें
कृपया यहां क्लिक करें और हमारे इंस्टाग्राम पेज पर जाकर इसे लाइक करें
कृपया यहां क्लिक करें और हमारे टवीटर पेज पर जाकर इसे लाइक करें
कृपया यहां क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर इसे सब्सक्राइब करें