Face Hair Removal Tips At Home In Hindi : चेहरे, हाथ, पैर या शरीर के किसी भी हिस्से में उग आए अवांछित बालों से अब शर्माने की जरुरत नहीं है। हम बताने जा रहे हैं ऐसे कुछ कुदरती और घरेलू उपाय जिसे इस्तेमाल करने से आप हमेशा के लिए अवांछित बालों से छुटकारा पा सकते हैं। आइए जानते हैं परमानेंट हेयर रिमूवल के नेचुरल उपाय।
1. कच्चा पपीता (Papaya For Permanent Hair Removal)
कच्चे पपीते में पापेन (Papen) नामक एंजाइम पाया जाता है। पापेन एंजाइम में बालों की जड़ों को कमजोर करने या कहें तो नष्ट करने की क्षमता होती है। यह बालों को बढ़ने से रोकता है। परमानेंट हेयर रिमूवल के कच्चा पपीता सबसे कारगर होता है।
अवांछित बालों को हटाने के लिए पपीते को दो तरीकों से इस्तेमाल किया जा सकता है:-
1.पहला विकल्प-
जरुरी सामग्री
कच्चे पपीते का पेस्ट- 1 से 2 चम्मच
हल्दी पाउडर- आधा चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल
पपीते को छिल कर और फिर उसे टुकड़ों में काट कर ग्राइंडर मशीन में पीस कर अच्छी तरह से पेस्ट बना लें। इस पेस्ट में अब हल्दी के पाउडर मिला लें। दोनों को मिक्स करने के बाद इस पेस्ट को चेहरे, हाथ, पैर और जहां-जहां अवांछित बाल है लगा लें। लगभग15 मिनट तक स्किन की मसाज करें। 15 मिनट के बाद पानी से चेहरे, पैर और हाथ को धो लें। इसे हफ्ते में दो बार आजमाएं। बाल हमेशा के लिए उड़ जाएंगे।
2. दूसरा विकल्प-
जरुरी सामग्री
कच्चे पपीते का पाउडर- एक चौथाई चम्मच या पपीते का पेस्ट- एक चम्मच
हल्दी का पाउडर- एक चौथाई चम्मच
बेसन- एक चौथाई चम्मच
एलोवेरा जेल- 4 चम्मच
सरसों तेल- दो चम्मच
लेवेंडर ऑयल- दो बूंद
कैसे करें इस्तेमाल
सभी सामग्री को अच्छी तरह से मिला कर गाढ़ी पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बाल निकलने वाले हिस्से की उलटी दिशा में लगाएं। इसे 15 से 20 मिनट तक छोड़ दें ताकि यह सूख जाए।
अब एक साफ कपड़ा लें और बालों के निकलने वाले हिस्से की उल्टी दिशा में त्वचा को कपड़े से रगड़ें। जब सारा पेस्ट निकल जाए तो त्वचा को पानी से अच्छी तरह से धो लें।
फिर हथेली में जैतून के तेल, मॉस्चराइजर और बेबी ऑयल लेकर स्किन की मसाज करें। इस विधि को हफ्ते में तीन दिन लगातार 3 महीने तक आजमाएं, काफी असरदार रहेगा।
2. हल्दी (Turmeric For Permanent Hair Removal)
हल्दी का इस्तेमाल उबटन लगा कर सदियों से त्वचा को चमकाने से लिए किया जा रहा है। हल्दी में एंटी बैक्टेरियल और एंटी इंफाल्मेटरी गुण भी होते हैं। हल्दी का इस्तेमाल अवांछित बालों को उड़ाने के लिए भी किया जाता है।
जरुरी सामग्री
हल्दी- 1 से 2 चम्मच
पानी या दूध- पेस्ट बनाने लायक
कैसे करें इस्तेमाल
हल्दी के पाउडर को पानी या दूध में मिला कर पेस्ट बना लें। पेस्ट न तो ज्यादा गाढ़ा बनाए और न ही ज्यादा पतला। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा कर 15 से 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। यह विधि उनके लिए है जिनके चेहरे या शरीर के अन्य हिस्से पर ज्यादा बाल नहीं होते हैं। अगर बाल ज्यादा हों तो हल्दी के साथ बेसन, चावल का आटा या जौ का आटा मिलाया जा सकता है।
3. चने का बेसन (Besan Or Gramflour For Permanent Hair Removal)
अवांछित बालों को उड़ाने के लिए पारंपरिक तरीकों में एक है चने के बेसन का इस्तेमाल। इसका उपयोग हमारे घरों में सदियों से हो रहा है।
जरुरी सामग्री
चने का बेसन- आधा कटोरी
दूध- आधा कटोरी
हल्दी का पाउडर- एक चम्मच
क्रीम- एक चम्मच (अगर स्किन ऑयली है तो इसे हटा दें)
कैसे करें इस्तेमाल
एक कटोरी में चने का बेसन लें। इसमें हल्दी का पाउडर, दूध और क्रीम मिला लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। सुनिश्चित कर लें कि पेस्ट से सारे बाल ढ़ंक गए हो। आधा घंटे तक इसे सूखने के लिए छोड़ दें और फिर आधे घंटे बाद चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। काफी काम करता है।
4. चीनी का सिरका और नींबू (Sugar And Lemon For Permanent Hair Removal)
चीनी का सिरका और नींबू एक्सफोलिएट की तरह काम करता है।
जरुरी सामग्री
चीनी- 2 चम्मच
नींबू के जूस- 2 चम्मच
पानी- 10 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल
चीनी, नींबू के जूस और पानी को मिला लें। अब इसे चेहरे पर लगाएं। इसे चेहरे पर लगा हुआ 15 से 20 मिनट छोड़ दें। 20 मिनट के बाद चेहरे को रब करें और फिर चेहरे को पानी से धो लें।
5. चीनी, नींबू और शहद (Sugar, Lemon And Honey For Permanent Hair Removal)
चीनी, नींबू और शहद घरेलू वैक्स की तरह काम करता है। यह आसानी से चेहरे, हाथ और पैर की बालों को निकाल देता है।
जरुरी सामग्री
चीनी- 1 चम्मच
शदह- 1 चम्मच
नींबू के जूस- 1 चम्मच
बेसन– 1-2 चम्मच
बर्तन- 1 (गर्म करने के लिए)
वैक्सिंग स्पाटुला- 1
कैसे करें इस्तेमाल
चीनी में शहद और नींबू मिला कर किसी बर्तन में गर्म करें। जब यह पेस्ट बन कर तैयार हो जाए तो इसे आग पर से उतार लें। अगर पेस्ट गाढ़ी है तो इसमें थोड़ी पानी मिला लें। अब इस पेस्ट को ठंढा होने के लिए छोड़ दें। जहां इस पेस्ट को लगानी है वहां बेसन या मकई का आटा थोड़ा छिड़क लें।
अब वैक्सिंग स्पाटुला से चेहरे, पैर और हाथ पर यह पेस्ट लगाएं। पेस्ट लगाने के तुरंत बाद स्किन को साफ कपड़े या वैक्सिंग स्ट्रीप से कवर कर लें। अब बालों के उगने की विपरीत दिशा से वैक्सिंग स्ट्रीप को खींचे। दर्द होगा मगर यह पूरी तरह से नेचुरल वैक्सिंग प्रक्रिया है।
6. अंडे का मास्क (Egg Mask For Permanent Hair Removal)
अंडे की सफेदी भी सूखती है और चेहरे पर चिपकती है। यही कारण है कि इसे मास्क के रुप में इस्तेमाल किया जाता है। अंडे के मास्क को जब चेहरे से हटाते हैं तो मास्क के साथ चेहरे पर की अवांछित बाल भी बाहर निकल आते हैं।
जरुरी सामग्री
अंडे की सफेदी- एक अंडे का
चीनी- 1 चम्मच
मकई का आटा- आधा चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल
चीनी और मकई के आटे को अंडे की सफेदी के साथ मिक्स करें। इसे तब तक गुंथे जब तक यह पेस्ट न बन जाए। अब इस अंडे के मास्क को चेहरे पर लगाएं। इसे थोड़ी देर सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद जब कड़े हाथों से इस मास्क को निकालें। मास्क निकालते ही चेहरे के अवांछित बाल भी बाहर आ जाएंगे।
7. पिसी सफेद मिर्च और कपूर (White Pepper And Camphor For Permanent Hair Removal)
सफेद मिर्च और कपूर दोनों को त्वचा पर लगाने से जलने की अनुभूति होती है। यह आसानी से स्किन पर उग आए अवांछित बालों को निकाल देती है। यह विधि सिर्फ पैरों पर आजमाएं। कभी भूल कर भी इसे चेहरे पर न लगाएं।
जरुरी सामग्री
सफेद मिर्च पाउडर- 2 चम्मच
कपूर – 2 चम्मच
बादाम तेल- कुछ बूंदे
कैसे करें इस्तेमाल
सफेद मिर्च के पाउडर को कपूर के साथ मिला लें। इसमें अब बादाम का तेल मिला लें। अब इस पेस्ट को पैरों पर लगाएं। 10 से 15 मिनट तक इसे लगा रहने दें। 15 मिनट के बाद पेस्ट को पानी से धो लें।
8. आलू और मसूर दाल (Potato And Lentil For Permanent Hair Removal)
आलू एक नेचुरल ब्लीचिंग एजेंट (Natural Bleaching Agent) हैं। जब आलू और मसूर के दाल को साथ में पीसकर पेस्ट बनाया जाता है तो यह हेयर रिमूवल क्रीम का काम करता है।
जरुरी सामग्री
आलू – 1 कटोरी (छिला हुआ)
मसूर दाल- 1 कटोरी
शहद- 1 चम्मच
नींबू के जूस- 4 चम्मच
कैसे करें इस्तेमाल
पीले मसूर के दाल को रात भर पानी में फुलने के लिए छोड़ दें। सुबह में दाल को पीस कर पेस्ट बना लें। अब छिले हुए आलू का जूस किसी कपड़े में छान कर निकाल लें। दाल के पेस्ट में शहद, नींबू और आलू के जूस को मिला लें। इस पेस्ट को चेहरे, हाथ और पैर पर लगाएं। इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें।जब यह सूख जाए तो इसे उंगलियों से रब करें। अब इस पेस्ट को जैसे ही उखाड़ेंगे बाल भी साथ में निकल आएंगे।
9. थनाका और कुसुम तेल (Potato And Masoor Dal For Permanent Hair Removal)
थनाका एक तरह का पेड़ है जिसके छाल से पाउडर निकाली जाती है। जब इस पाउडर को कुसुम तेल में मिलाया जाता है तो त्वचा पर उगे सभी अवांछित बाल हमेशा के लिए खत्म हो जाते हैं।
जरुरी सामग्री
थनाका पाउडर- इतनी हो जिससे स्किन कवर हो जाए
कुसुम तेल- इतनी हो जिससे पेस्ट बनाए जा सके
कैसे करें इस्तेमाल
कुसुम के तेल में थनाका के पाउडर को मिला कर पेस्ट बना लें। पेस्ट को सोते समय स्किन पर लगाएं। पूरी रात इसे लगा हुआ रहने दें। सुबह पानी से धो लें। इसे तीन महीने तक लगातार आजमाएं। अनचाहे बालों से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगी।
10. चीनी और सिरका (Sugar And Vinegar For Permanent Hair Removal)
चीनी और सिरका घरेलू वैक्स की तरह काम करता है। चीनी, नींबू और शहद के घोल की तरह ही यह भी वैक्सिंग का काम करती है।
जरुरी सामग्री
चीनी- 1 कप
सिरका- चीनी का घोल बनाने के लिए
नींबू का जूस- आधे नींबू का
कैसे करें इस्तेमाल
चीनी को एक कटोरी में लें माइक्रोओवेन में रख दें। अब इसके उपर सिरका डाल दें। इसे दो से तीन मिनट तक गर्म करें ताकि चीनी घुल जाए। फिर इसमें नींबू का जूस मिला लें। कुछ देर के लिए ठंढा होने के लिए छोड़ दें। ध्यान रहे कि यह थोड़ी गर्म ही रहे ताकि वैक्स किया जा सके। अब इस थोड़े गर्म घोल को हाथ और पैरों की त्वचा पर लगाएं। थोड़ी देर के बाद वैक्सिंग स्ट्रिप का इस्तेमाल कर बालों को निकाल लें।
और भी हैं कई घरेलू उपाय (Other Ingredients useful for Permanent Hair Removal)
• फिटकरी और गुलाब जल
• केले और जौ का स्क्रब
• तुलसी और प्याज का पेस्ट
• पुदीने के पत्ते का पेस्ट
तो दोस्तो, हमारा ये आर्टिकल आपको कैसा लगा? अगर अच्छा लगा, तो इसे अन्य लोगों के साथ भी ज़रूर शेयर करें। न जाने कौन-सी जानकारी किस ज़रूरतमंद के काम आ जाए। साथ ही, अगर आप किसी ख़ास विषय या परेशानी पर आर्टिकल चाहते हैं, तो कमेंट बॉक्समें हमें ज़रूर बताएं। हम यथाशीघ्र आपके लिए उस विषय पर आर्टिकल लेकर आएंगे। धन्यवाद।
कृपया यहां क्लिक करें और हमारे फेसबुक पेज पर जाकर इसे लाइक करें
कृपया यहां क्लिक करें और हमारे इंस्टाग्राम पेज पर जाकर इसे लाइक करें
कृपया यहां क्लिक करें और हमारे टवीटर पेज पर जाकर इसे लाइक करें
कृपया यहां क्लिक करें और हमारे यूट्यूब चैनल पर जाकर इसे सब्सक्राइब करें